Ghazipur: उत्तर प्रदेश के संभल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले गाजीपुर सीमा पर लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़कर पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इकट्ठा हो गए हैं।
गाजीपुर सीमा पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
संभल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत प्रतिबंध 31 दिसंबर तक बढ़ा दिए गए हैं। संभल में 10 दिसंबर तर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर भी रोक लगी हुई है।
गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने पीटीआई-वीडियो को बताया, ”हम राहुल गांधी को संभल जाने की इजाजत नहीं देंगे क्योंकि वहां प्रशासन ने निषेधाज्ञा जारी कर दी है।”