New Delhi: अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने कहा कि आगामी 2024 फिडे विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में आर. प्रज्ञानानंद, अर्जुन एरिगैसी और आर. वैशाली सहित भारत के पांच खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। ये प्रतियोगिता 26-31 दिसंबर तक न्यूयॉर्क में आयोजित की जाएगी।
पहली बार इस टूर्नामेंट का उत्तरी अमेरिका में आयोजन हो रहा है। इसमें कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका भी भारतीय चुनौती को पेश करेंगी। फिडे ने इसे अब तक का सबसे मजबूत सत्र करार देते हुए कहा कि इसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
संस्था ने ‘एक्स’ पर लिखा कि विश्व के तीसरे नंबर के अमेरिका के ग्रैंड मास्टर हिकारू नाकामुरा ने भी टूर्नामेंट में शामिल होने की पुष्टि की है। फिडे ने कहा, “26 से 31 दिसंबर तक दुनिया के 300 से ज़्यादा बेहतरीन खिलाड़ी न्यूयॉर्क शहर में 1.5 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए मुकाबला करेंगे।”
इसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, दुनिया भर के कुछ बड़े नामों में पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन, फैबियानो कारूआना, वेस्ले सो और लेवोन एरोनियन शामिल हैं।
आयोजन 26 से 28 दिसंबर तक रैपिड चैंपियनशिप के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 29 दिसंबर को एक दिन का आराम होगा। ब्लिट्ज चैंपियनशिप के मुकाबले 30 और 31 दिसंबर को खेले जायेंगे।