Uttarakhand: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 38वें सत्र में 32 मुख्य और चार प्रदर्शनी खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योगासन और मल्लखंभ भी शामिल हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और उत्तराखंड राज्य ओलंपिक संघ (यूएसओए) के बीच 2014 में हुए एमओयू के अनुसार इन खेलों के दौरान 34 खेलों का आयोजन होना है। हालांकि, आईओए की अध्यक्ष पी. टी. उषा और खेलों की तकनीकी संचालन समिति (जीटीसीसी) ने हाल में अपनी बैठक में 32 मुख्य खेलों और चार प्रदर्शनी खेलों को मंजूरी दी।
उषा ने सोमवार को कहा, “उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के भारत में पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के खेलों को बढ़ावा देने में एक ऐतिहासिक प्रतियोगिता साबित होने की उम्मीद है। कलारीपयट्टु, योगासन, मल्लखंभ और राफ्टिंग जैसे प्रदर्शनी खेलों को शामिल करना भारत की समृद्ध विरासत और खिलाड़ियों के लिए नए मौकों को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।”
मुख्य खेलों में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, निशानेबाजी और कुश्ती जैसे सभी बड़े खेल शामिल हैं। राफ्टिंग और केरल की मार्शल आर्ट कलारीपयट्टु दो प्रदर्शनी खेल हैं।