Noida: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर, किसानों के धरने की वजह से महामाया फ्लाईओवर पर लगा जाम

Noida: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरना की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया, महामाया फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। कालंदी कुंज पुल का प्रमुख मार्ग है और दिल्ली जाने वाले के लिए मुख्य रास्ता यही है।

किसान अब नोएडा-दिल्ली हाइवे पर दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे हैं, धरने में अलीगढ़ और आगरा समेत उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के किसानों ने हिस्सा लिया।

दिल्ली-नोएडा हाइवे पर किसानों का धरना दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी जारी है, किसानों ने कहा कि अगर सात दिन के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे फिर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। प्रदर्शनकारी किसान दादरी-नोएडा लिंक रोड पर महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए और सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया।

किसानों का कहना है कि “आगे की हमारी रणनीति ये ही है यहां पर हमने अपने कुछ साथी गांव की तरफ भेज दिए अपनी तैयारी करो, अपनी तैयारी करो, अपने हर चीज की तैयारी करो फिर एक दो-दिन का टाइम हमें दिया है उसकी हम करते हैं। क्योंकि लोकतंत्र देश है, इसमें जो है सब लोकतंत्र में होना चाहिए, हमें एक आश्वासन दिया था हमने उसका समर्थन किया है, बात करेंगे हमारे नेता और अगर नहीं होता है तो फिर हम पूरे दल बल के साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे संसद की तरफ।”

इसके साथ ही कहा कि “जब इतना सेंसिटिव मुद्दा है जिले का और प्रदेश का तो सरकारें सजक नहीं है क्या? उनको वार्तालाप नहीं करनी चाहिए क्या? आठ दिन का समय क्यों लिया जाएगा? हमने कोई भी समय नहीं दिया है, हम लोग मोर्चा के लोग लीडरशीप बैठेगी और आज रणनीति बनाकर आगे की हमारी कॉल है संसद तक जाने की जो हम जरूर करेंगे पूरा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *