Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ, ‘बहुत खराब’ एक्यूआई दर्ज करने वाले स्टेशनों की संख्या घटकर छह हो गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन ने एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज नहीं किया।
आंकड़ों के मुताबिक, छह स्टेशनों पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मध्यम कोहरे की बात कही है, जिससे अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
एक्यूआई को छह श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें ‘अच्छा’ (0-50), ‘संतोषजनक’ (51-100), ‘मध्यम’ (101-200), ‘खराब’ (201-300), ‘बहुत खराब’ (301) -400), और ‘गंभीर’ (401-500) शामिल है।