Netra Kumbh: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले ‘नेत्र मेले’ का उद्घाटन, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

Netra Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में दो महीने से भी कम समय बचा है, इससे पहले संगम शहर में गुरुवार को ‘नेत्र कुंभ’ या ‘नेत्र मेले’ के उद्घाटन के लिए भूमि पूजन किया गया।

‘नेत्र कुंभ’ का मकसद ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और आंखों की दूसरी बीमारियों से पीड़ित श्रद्धालुओं का इलाज करना है। इस पहल के तहत पूरे शहर में 150 नेत्र क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं, मकसद है कि शहर के हर कोने में श्रद्धालुओं को इलाज की सुविधा उपलब्ध हो।

अधिकारियों का अनुमान है कि अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ तीर्थयात्री पहुंचेंगे। मेला करीब 45 दिनों तक चलेगा, हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।

नेत्र कुंभ के अधिकारी, डॉ. कृतिका ग्रेवाल ने बताया कि “नेत्र कुंभ का आयोजन जो है, आप देख रहे होंगे, यहां पर शंखनाद हो चुका है भूमि पूजन के द्वारा और पिछले कुंभ में भी ये नेत्र कुंभ लगा था। और इस बार नया हम लोगों ने जो रखा है, पहले जो है तीन लाख चश्मों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा, साथ में पांच लाख जो है, मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। किसी को ऑपरेशन की आवश्यकता है तो उनको यहां से कार्ड दे दिया जाएगा तो वो अपने शहर में जा करके जो भी अस्पताल सम्बद्ध होंगे, उनके द्वारा नि:शुल्क वहां पर ऑपरेशन किया जाएगा।”

इसके साथ ही नेत्र कुंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी ने कहा कि “2019 कुंभ के उपलक्ष्य में 27 ओपीडी का आयोजन 52 दिन तक रहा। उसमें दो लाख श्रद्धालुओं को नेत्र जांच करके, डेढ़ लाख से अधिक चश्मा वितरण किया गया। उसी आधारित पे जो महाकुंभ है, यूपी सरकार के आंकड़ा के अनुसार जो है, 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आएंगे। इसी उपलक्ष्य में हम भी 150 ओपीडी 50 दिन तक लगातार चलाने का निश्चय किया है। उसी उपलक्ष्य में आज भूमि पूजा हो रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *