Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में 272 जोड़ें विवाह के बंधन में बंधे।
यह सामूहिक विवाह महुअरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ, नवविवाहित जोड़े जिले के अलग-अलग ब्लॉकों और नगर निगम क्षेत्रों से थे।
सामूहिक विवाह की देखरेख के लिए मौके पर सरकारी अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे, नवविवाहित जोड़ों को विदा करने से पहले उन्हें उपहार भी दिए गए।
जन प्रतिनिधि का कहना है कि “माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा, माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा ये सामूहिक विवाह का आय़ोजन किया गया है। इस विद्यालय में यहां 292 जोड़े का था, 272 जोड़ा यहां उपलब्ध हैं। हमारे जिले के जितने अधिकारी इसमें शामिल हैं। बहुत अच्छे से कराए हैं। यहां जो सामूहिक विवाह कराए हैं, जितने भी जोड़े आए हैं, जो भी सामान माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा, माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा निर्धारित हुआ है, सारे सामान के साथ इनका सामूहिक विवाह हो रहा है।”