UP News: विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले भाजपा गठबंधन के सातों विधायक आज शपथ लेंगे, 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे।
इसके बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय में इन नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। इस शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह शामिल होंगे।
उपचुनाव वाले क्षेत्रों में लगे योगी सरकार के मंत्री व मंडल प्रभारी भी अभिनंदन समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। बता दे कि गाजियाबाद, कुंदरकी, मझवां, कटेहरी, फूलपुर व खैर विधानसभा सीट जीती है, जबकि मीरापुर सीट उसकी सहयोगी रालोद ने जीती है।
केवल दो सीट सीसामऊ व करहल ही सपा जीत सकी है। उपचुनाव में मिली जीत के उत्साह को बनाए रखने के लिए भाजपा आज इन विधायकों का अभिनंदन करने जा रही है।
वही गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह, मझवां से सुचिश्मिता मौर्य, फूलपुर से दीपक पटेल व मीरापुर से मिथलेश पाल चुनाव जीती हैं