Delhi Pollution: पिछले कुछ दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बाद दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ। हालांकि, अब भी लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है।
सुबह 6:05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 278 दर्ज किया गया। इस बीच राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हर घंटे अपडेट देने वाले समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से किसी ने भी रविवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया, जबकि पिछले दिन 20 स्टेशनों ने गंभीर वायु गुणवत्ता दर्ज की थी।
सोमवार को लोधी रोड का एक्यूआई पहली बार 95 रहा। शादीपुर में एक्यूआई 346, मुंडका में 340, वजीरपुर में 328, आनंद विहार में 334 और सोनिया विहार में 327 दर्ज किया गया।
सुबह के वक्त दिल्ली-एनसीआर में धुंध और स्मॉग की मोटी परत छाई रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन का तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री ज्यादा है।
आईएमडी ने मंगलवार को धुंध के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई है।