Nainital: बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं दिल्ली एनसीआर के लोग

Nainital: दिल्ली एनसीआर की जहरीली हवा से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। पड़ोसी राज्य की साफ हवा और प्राकृतिक सुंदरता दिल्लीवासियों की सांसों को तरोताजा करने के लिए बेहतर विकल्प बन गई है।

इसी वजह से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कुछ दिनों से सैलानियों की आमद बढ़ गई है। लोग जंगल सफारी और इलाके के शांत वातावरण का लुत्फ उठाने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लोग देवभूमि की प्राचीन जगहों, वन्य जीवन और खुली हवा में सांस लेकर खुश हैं।

बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू ग्रैप फोर की वजह से दिल्ली में बीएस थ्री और बीएस फोर बसों पर रोक लगी है। इस वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम को यात्रियों के लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

नवंबर महीने में दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।लेकिन इससे उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को फायदा हो रहा है। व्यवसायी सचिन कुमार का कहना है कि “इस समय जो पर्यटन है वो हमारा कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने चरम सीमा पर है और दिल्ली में जो है इस वक्त बहुत पॉल्यूशन हो रहा है, प्रदुषण बहुत ज्यादा है। वहां स्कूलों में छुट्टियों भी है तो जितने भी हमारे टूरिस्ट हैं दिल्ली के रहने वाले, हरियाणा के रहने वाले, पंजाब के रहने वाले अपने बच्चों के साथ, अपने परिवार के साथ यहां कॉर्बेट में आ रहे हैं।”

सैलानियों का कहना है कि “हम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी करने वाले हैं। यहां का वेदर बहुत प्लेजेंट है, एनवायरमेंट बहुत इको फ्रेंडली है, इसलिए हमें यहां रहना पसंद आ रहा है यहां पर पॉल्यूशन नहीं है। अभी नासिक, दिल्ली, मुंबई में बहुत पॉल्यूशन हो गया है। यहां पर बिल्कुल ऐसा नहीं है। मैदानी क्षेत्रों में जैसा है वैसा नहीं है बिल्कुल भी।”

इसके साथ ही कहा कि “इस वक्त दिल्ली में बहुत ज्यादा पॉल्यूशन है। सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। इसलिए थोड़ा टाइम निकालकर हम इस जगह पर जिम कॉर्बेट में आए हम घूमने के लिए, थोड़ा सांस लेने मे भी अच्छा लग रहा है और थोड़ा हेल्दी लग रहा है यहां। “हम यहां घूमने आए हैं, क्योंकि सब तरफ पॉल्यूशन बहुत ज्यादा हो रहा है तो यहां अच्छा लग रहा है। सांस लेने में भी दिक्कत नहीं हो रही है। बहुत हरा-भरा जंगल और सफारी वगैरह बहुत बढ़िया है। यहां एंजॉय करने आए हैं परिवार के साथ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *