Sabarmati Report: उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Sabarmati Report: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को पूरे राज्य में मनोरंजन टैक्स से छूट दी जाएगी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात के बाद उत्तराखंड सातवां बीजेपी शासित राज्य है जिसने फिल्म को टैक्स फ्री किया है।

धीरज सरन निर्देशित ये फिल्म 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित है और 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिधि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों, सांसदों और विधायकों और अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ फिल्म देखी। उन्होंने कहा, ”59 राम भक्त अयोध्या से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े और गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में आग लगा दी गई, जिसमें उन सभी की मौत हो गई, तब इस मामले में जांच कम और राजनीति ज्यादा हुई थी जिससे सच सामने नहीं आया।”

सीएम ने फिल्म निर्माता एकता कपूर और पूरी टीम की तारीफ की और सभी से फिल्म देखने की अपील की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “अयोध्या से 59 कार सेवकों को लेकर, राम भक्तों को लेकर साबरमती एक्सप्रेस में जो यात्रा कर रहे थे, गोधर स्टेशन पर उसमें आग लगा दी जाती है और 59 राम भक्त असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं, अपनी जान गंवाते हैं। इस पूरे मामले में पड़ताल कम हुई और राजनीति ज्यादा हुई, जो सही बात थी वो सामने नहीं आई।”

इसके साथ ही कहा कि “एकता कपूर जी ने और विक्रांत मैसी जी ने, इन सब पूरी टीम ने उस सच्चाई को देश के सामने लाया है कि वास्तव में ये घटना क्या थी और अर्बन नक्सल जो मीडिया है उस मीडिया ने किस प्रकार से एक जो घटना थी उसको झूठ के रूप में प्रचारित किया, उसको अन्य मोड़ दिया। ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए, ये रिपोर्ट सबको देखनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *