Jammu: जम्मू के पेट्रोल पंपों पर ‘नाबालिगों के लिए ईंधन नहीं’ के पोस्टर लगे

Jammu: जम्मू में पेट्रोल पंपों ने “नाबालिगों के लिए ईंधन नहीं” के पोस्टर लगाए हैं। मकसद है कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा तय करना। हाल में जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने नाबालिग छात्रों को स्कूल जाने के लिए दोपहिया और चारपहिया गाड़ियां चलाने पर रोक लगा दी थी।

जेके गैस पेट्रोल पंप के प्रबंधक रवि शर्मा ने कहा कि “हमने एक मैसेज बार लगाया है। जैसे कि छोटे बच्चों को गाड़ियां देते हैं पैरेंट्स और हम यही चाहते हैं कि उनको गाड़ियां न दी जाएं। जैसे कि बिना हेलमेट या बिना लाइसेंस हमारे पास कोई भी आता है, हम उसको तेल नहीं डालेंगे। ये हमारे सर ने एक निकाला हुआ है, नोटिस, कि हम इनको तेल नहीं देंगे।”

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के मुताबिक पोस्टर लगाने का मकसद खास कर बिना हेलमेट के दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां चलाने वाले नाबालिगों को सुरक्षित रखना है। जेके गैस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि “जो 18 साल से कम उम्र के बच्चे हैं जो, इधर तेल डालने आते हैं, हम उनको फ्यूल इसलिए नहीं दे रहे हैं, कि हादसा हो जाएगा कल को। इसलिए उनका लाइसेंस भी देखना चाहते हैं और उनके लिए तेल मना किया हुआ है।”))

श्रीनगर के टेंगपोरा के पास 14 नवंबर को दो गाड़ियों की टक्कर हो गई थी। हादसे में दो युवाओं की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद घाटी में नाबालिगों के गाड़ी चलाने और सड़क सुरक्षा मुद्दे पर बहस छिड़ गई।

पिछले हफ्ते श्रीनगर में एक और हादसा हुआ। इसमें दो नाबालिगों की मौत हो गई और दो जख्मी हो गए। नाबालिगों की कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई थी। इसके बाद स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर नाबालिग छात्रों को स्कूल जाने के लिए मोटर गाड़ियां चलाने पर रोक लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *