Maharashtra: महाराष्ट्र के उप- मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा नहीं की है।
बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत का दावा किया है, जबकि कुछ ने महाविकास अघाडी को बढ़त की उम्मीद जताई है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति के तीनों सहयोगी दल चुनाव नतीजों के बाद उम्मीदवार के नाम का फैसला करेंगे।
उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “एग्जिट पोल पर प्रवक्ता बोलते हैं, नेता नहीं, हमने अभी तक सीएम उम्मीदवार पर चर्चा नहीं की है। नतीजे आने के बाद तीनों गठबंधन दल उम्मीदवार को अंतिम रूप देने के लिए एक साथ बैठेंगे, मुझे लगता है हमारे वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी सत्ता समर्थक लहर की वजह से हुई है।”