Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के एक सिनेप्लेक्स में विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखी, सीएम योगी के साथ उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विक्रांत मैसी भी थे।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की वजह से 59 लोगों की जान चली गई थी।
15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है।
मैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने एक्स पर इस मुलाकात की फोटो भी साझा की थी, जिसे बाद में अभिनेता ने रिपोस्ट किया।