PM Modi: पीएम मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय राष्ट्रीय से सम्मानित किया, ये पुरस्कार उन्हें कोरोना महामारी के दौरान वैश्विक समुदाय में उनके योगदान और दो कैरेबियाई देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है।

अपनी तीन देशों की यात्रा के आखिरी दिन बुधवार को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। एस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। ये हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो हमें हम क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। भारत और गुयाना के संबंध हमारे साझा इतिहास और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित है। इन संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति इरफान अली का निजी रूप से बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में हम हर दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।”

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि पीएम मोदी ने ये सम्मान भारत के लोगों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया है। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि “भारत के लिए एक और उपलब्धि! गुयाना के राष्ट्रपति @DrMohamedIrfaa1 @Presidentaligy ने वैश्विक समुदाय के लिए असाधारण सेवा, राजनैतिक कौशल और भारत को मजबूत बनाने में योगदान के लिए प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया।”

मंत्रालय के अनुसार, मोदी गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चौथे विदेशी नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। ये हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो हमें हम क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। भारत और गुयाना के संबंध हमारे साझा इतिहास और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित है। इन संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति इरफान अली का निजी रूप से बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में हम हर दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *