Delhi AQI: वायु गुणवत्ता सूचकांक में गुरुवार को थोड़ा सुधार, फिर भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुबह थोड़ा सुधार दर्ज किया गया, वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। हालांकि दिल्ली की वायु गुणवत्ता पूर्व सूचना प्रणाली के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में रह सकती है। शनिवार को गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और ये “बहुत खराब” श्रेणी में आ सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिन में धुंध में कमी आएगी, उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा की रफ्तार छह से 12 किमी प्रति घंटे हो सकती है, मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, 400 से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक “गंभीर” श्रेणी में होता है। ये पुरानी बीमारियों के मरीजों के अलावा स्वस्थ लोगों के लिए भी नुकसानदेह होता है।

न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. ईश आनंद ने बताया कि “पॉल्यूशन की वजह से, हम सब लोग जानते हैं कि इसका इफेक्ट कितना खराब रहता है लंग्स के ऊपर और हार्ट के ऊपर, स्किन के ऊपर। और बहुत कम लोगों को पता है कि ये हमारा जो नर्वस सिस्टम है, उसके ऊपर भी इसका काफी बैड इफेक्ट रहता है।

नोबल आई केयर हॉस्पिटल निदेशक दिग्विजय सिंह ने कहा कि “प्रदूषण ने सारे व्यक्तियों पे असर डाला है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक। और ये जो असर है हमारे फेफड़े पर, हार्ट पर हो रहा है और अधिकतर हमारी आंखों पर भी पाया जा रहा है। ये आंखों में जलन, पानी जैसी समस्या, एलर्जी, खुजली होना- ये सब तकलीफें हो रही हैं। सांस लेने में दिक्कत, दमा बन रहा है। और कईयों को हार्ट अटैक तक भी आ जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *