Aligarh: अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर, पांच की मौत

Aligarh:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, पुलिस ने बताया कि हादसा देर रात को हुआ।

घायल यात्री ने बताया, “अचानक से हम तो सो रहे थे बहुत तेज आवाज हुई और उसके बाद पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है तो हम लोग जल्दी-जल्दी शीशा फोड़कर निकले बाहर। पूरी बस भरी थी और आगे के जितने लोग थे न मुश्किल ही बचे होंगे। जो हम लोग पीछे हम बच गए।”

पुलिस ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंची और राहत और बचाव काम में जुट गई, अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”

पुलिस ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात फिर से शुरू कर दिया गया है। यात्रियों का कहना है कि “अचानक से हम तो सो रहे थे बहुत तेज आवाज हुई और उसके बाद पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है तो हम लोग जल्दी-जल्दी शीशा फोड़कर निकले बाहर। पूरी बस भरी थी और आगे के जितने लोग थे न मुश्किल ही बचे होंगे। जो हम लोग पीछे हम बच गए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *