Maharashtra: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले को बिटकॉइन के आरोपों का जवाब देना चाहिए।
गोयल ने कहा, “जवाब दे देना चाहिए था, कल और आज के बीच में जवाब दे देना चाहिए था। चीजों को भविष्य के लिए छोड़ने से बेहतर होगा कि चीजें तुरंत सुलझा ली जाएं। हर एक को अधिकार है। आपनी बाट कोर्ट के समक्ष रखनी चाहिए और सब चीजें जनता के सामने हैं, जनता अपना फैसला सोच-समझकर लेगी।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “जवाब दे देना चाहिए था, कल और आज के बीच में जवाब दे देना चाहिए था। चीजों को भविष्य के लिए छोड़ने से बेहतर होगा कि चीजें तुरंत सुलझा ली जाएं। हर एक को अधिकार है। आपनी बाट कोर्ट के समक्ष रखनी चाहिए और सब चीजें जनता के सामने हैं, जनता अपना फैसला सोच-समझकर लेगी।”
दरअसल बीजेपी ने महाराष्ट्र में मतदान से ठीक पहले सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2018 में बिटकॉइन की हेराफरी कर उस पैसे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया है