Bitcoin scam: महाराष्ट्र बिटकॉइन विवाद पर बोले बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

Bitcoin scam: बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को लेकर ऑडियो क्लिप शेयर की। बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) गुट नेता सुप्रिया सुले महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को लेकर सामने आ रही ऑडियो क्लिप ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का “पर्दाफाश” कर दिया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस को सामने आकर ये साफ करना चाहिए कि उनका या उनकी पार्टी के किसी नेता का इस ऑडियो क्लिप से कोई संबंध है या नहीं।

सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमने बिटकॉइन हेराफेरी के फर्जी आरोपों के खिलाफ ईसीआई और साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज की है। इसके पीछे के इरादे पूरी तरह से साफ और निंदनीय हैं कि ऐसी चीजें स्वस्थ लोकतंत्र में हो रही हैं।

बीजेपी ने आरोप लगाया कि एक पूर्व आईपीएस अधिकारी उन लोगों में से एक थे जो बातचीत का हिस्सा थे, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ऑडियो रिकॉर्ड से पता चलता है कि इसमें कुछ बड़े लोग भी शामिल हैं और कांग्रेस को जवाब देना होगा कि वो कौन लोग हैं।

प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि “एक पूर्व पुलिस अधिकारी जो एक आरोप में पहले कुछ समय जेल में रह चुका है उसको एक आरोपी डीलर संपर्क करता है और ये कहता है कि बिटकॉइन का कुछ पैसा हमें ट्रांजैक्शन करना है कैश में। वो ये कहता है कि मैं पहले ही लफड़े में फंस चुका हूं मैं ऐसी किसी चीज में नहीं पड़ना चाहता, तो वो दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि नहीं इसमें बड़े लोग शामिल हैं और वो कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले जी का तथाकथित रूप से नाम लेता है और सुप्रिया सुले जी का तथाकथित रूप से नाम लेता है।

इसके साथ ही कहा कि फिर जब वो अधिकारी फिर से अविश्वास व्यक्त करता है तो वो कहता है कि मैं आपपो ऑडियो क्लिप भेज रहा हूं, आप इसको सुनिए आपको खुद ही समझ में आ जाएगा और उस ऑडियो क्लिप में डीलर के दावे के अनुसार वहां साफ-साफ कहा जा रहा है कि चुनाव के लिए हमें पैसा चाहिए और जांच की आप चिंता मत करिए सरकार आएगी तो हम देख लेंगे और इसके बाद ये भी कहा जा रहा है कि हमें कैश चाहिए, हर हाल में चाहिए और इसमें एक और बात है कि इसके बाद वो व्यक्ति भय भी उत्पन्न कर रहा है कि मैंने अगर सारा वैलिड खर्च कर दिया तो कहीं मेरी जान के ऊपर खतरा ना हो जाए। आप समझ सकते हैं कि कितनी गंभीर, खतरनाक बातें हैं। इसलिए यहां कहा गया कि बहुत गंभीर और चिंताजनक बातें उभर कर सामने आई हैं।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *