Share Market: चार दिनों की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स और लगातार सात सेशन लुढ़कने के बाद एनएसई ने मंगलवार को जोरदार वापसी की। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में उन्होंने दिन भर की सारी बढ़त को पलट दिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भारी बिकवाली के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239 प्वाइंट बढ़कर 77,578 पर जबकि एनएसई निफ्टी 64 प्वाइंट चढ़कर 23,518 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, आईटी, प्राइवेट सेक्टर बैंक, कैपिटल गुड्स, मीडिया और रियलिटी शेयरों ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया। वहीं मेटल, पब्लिक सेक्टर बैंक, टेलिकॉम और ऑयल एंड गैस के शेयर सुस्त रहे।
जापान के निक्केई, चीन के शंघाई कम्पोजिट, सियोल के कोस्पी, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग और इंडोनेशिया के जकार्ता कम्पोजिट समेत सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को नेट सेलर रहे। उन्होंने 1,403 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।