Kanpur: उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर में शादी समारोह की तैयारी के दौरान ढाई साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब उसी के पिता की दुर्घटनावश चली गोली बच्ची को लग गई।
यह जानकारी देते हुए कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
लड़की के पिता कल्याणपुर के नानकारी इलाके के रहने वाले राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि “कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा उसके हाथों ही गोली चल जाने की वजह से उसकी बच्ची की मृत्यु की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। ये सूचना बच्ची की मां के द्वारा दी गई थी और उन्हीं की तहरीर पर अभियुक्त को पंजीकृत किया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसमें जो पिता हैं, उनको हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें अन्य विधिक कार्रवाई है वो पुलिस के द्वारा की जा रही है।”