Bollywood: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने ऐलान किया की उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज होगी, यह अपडेट कंगना की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के एक महीने बाद आया है। एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर कंगना ने महीनेभर पहले पोस्ट कर कहा था कि टीम को आखिरकार सीबीएफसी से सेंसर प्रमाणपत्र मिल गया है।
फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। कंगना ने आधिकारिक ‘एक्स’ पर फिल्म की रिलीज डेट शेयर की। उनके पोस्ट में लिखा है: “17 जनवरी 2025 – देश की सबसे मजबूत महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नियति को बदल दिया #इमरजेंसी केवल 17.01.2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित!”
इस फिल्म को कंगना ने लिखने के साथ ही डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस भी किया है। जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक भी नजर आएंगे।