Nalanda: नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर घर में ही जलाए दोनों शव

Nalanda: बिहार के नालंदा में घर के अंदर पति-पत्नी की हत्या करके शव को जला दिया गया, मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान दोगी गांव के निवासी विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी के रूप में हुई है।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने कहा, “हमें सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी अपने घर में मृत पाए गए हैं और शवों को आग लगा दी गई है।”

राजगीर उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुनील कुमार सिंह ने कहा, “ये घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि में हुई क्योंकि गांव वालों ने कहा कि दोनों रविवार रात 11 बजे से 11.30 बजे तक अपने गांव में धार्मिक सभा में मौजूद थे। ”

उन्होंने कहा कि जिस कमरे में शव मिले थे, उसके फर्श पर और दूसरे कमरे के फर्श पर भी खून के धब्बे पाए गए, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक शव लगभग जल चुके थे। कुछ पार्ट्स को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि राख को वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा जा सकता है।”

एसडीपीओ ने कहा कि फोरेंसिक एक्सपर्स की टीम को बुलाया गया है और मौके से सबूतों को इकट्ठा किया गया है, पुलिस विजय प्रसाद के 22 साल के बेटे से पूछताछ कर रही है, जो घटना के समय घर में मौजूद नहीं था।

एसपी भरत सोनी ने कहा कि “आज छबीलापुर थाना अंतर्गत दोगी गांव में तकरीबन सात बजे के आस-पास सूचना प्राप्त हुई छबीलापुर थाने में कि दोगी गांव में उसमें विजय प्रसाद जी का जो घर है वहां पर उनकी और उनकी पत्नी कांति देवी का जो है दोनों का शव मिला है। जली हुई अवस्था में। छबीलापुर थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर उनका आना हुआ और घटना स्थल पर आके पुलिस एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया। पूरी तरह से जांच की जा रही है आस-पास के ग्रामीण लोगों से पूछताछ की जा रही है और सारे जितने भी सबूत हैं उसका कलेक्शन किया जा रहा है। घटना स्थल पर जितनी भी आस-पास के सीसीटीवी कैमरा हैं उसको भी हमारी टीम के द्वारा देखा जा रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *