Nayanthara: एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने जन्मदिन पर नई फिल्म ‘रक्कई’ का किया ऐलान

Nayanthara: तमिल सिनेमा स्टार नयनतारा ने अपने 40वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म “रक्कई” का ऐलान किया, एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस पीरियड एक्शन फिल्म का टाइटल टीजर शेयर किया।

कैप्शन में लिखा कि “ऐसे देश में जहां न्याय सिर्फ एक स्मृति है.. वहां एक मां रहती थी जिसकी दुनिया उसका बच्चा थी.. लेकिन जब उसकी बेटी की जान को एक राक्षस से खतरा होता है.. तो वह भागती नहीं है.. वह लड़खड़ाती नहीं है। इसकी बजाय, वो जंग का ऐलान करती है।”

इसके दो मिनट 34 सेकंड के टीजर में नयनतारा ऐसी महिला के किरदार में दिख रही हैं जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए पुरुषों की भीड़ के खिलाफ लड़ती नजर आती हैं।

“रक्कई” को फिल्ममेकर सेंथिल नल्लासामी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे ड्रमस्टिक्स प्रोडक्शंस और मूवीवर्स स्टूडियो मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *