New Delhi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी नेताओं ने मेट्रो स्टेशन पर बांटे मास्क

New Delhi: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रवीण खंडेलवाल और कई पार्टी नेताओं ने मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क बांटे, दिल्ली में वायु प्रदूषण ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में पहुंच गया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में हालात बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के शासन की वजह से लोग परेशान हैं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि धूल पर कंट्रोल करना होगा और पंजाब में पराली जलाना बंद करना होगा।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रदूषण के हालात दिल्ली सरकार के खराब काम की वजह से हैं और लोगों को इसके नतीजे भुगतने पड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि “हालात आप देख रहे हैं 475 से ऊपर एक्यूआई है और दिल्ली में जो हालात है वो बद से बदतर है। लोग सांस की बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं खांसी जुकाम सबको है। लेकिन दिल्ली की सरकार पिछले 10 सालों में जिस तरह का शासन चला रही है उसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। मैं दिल्ली की सरकार से एक सवाल पूछना चाहता हूं, ग्रेप-वन, ग्रेप-टू, ग्रेप-थ्री लगाने के बावजूद भी अगर दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा तो प्रतिबंध से प्रदूषण कम नहीं होगा आपको ड्रस्ट कंट्रोल करना पड़ेगा, आपको पंजाब की पराली का धुआं रोकना पड़ेगा जिसके बारे में आप बात नहीं कर रहे हैं।”

बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि “सप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सबसे ज्यादा प्रदूषण जो पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां हैं उससे होता है। दूसरी बात सुप्रीम कोर्ट ने ये कही है कि दिल्ली की जो सड़कें टूटी हुईं हैं और जो उन टूटी हुईं सड़कों पर गाड़ियां चलती हैं धूल उड़ती है तो पीएम टू. फाइव से ज्यादा धूल से जनरेट होता है। आज हमारी सड़कें टूटी पड़ीं हैं। सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है और पंजाब में निरंतर पराली जलाई जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *