New Delhi: निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि दिल्ली में कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने कम विजिबिलिटी में अपनाए जाने वाले प्रोसिजर को लागू कर दिया है।
पहले से ही प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा।
इंडिगो ने ‘एक्स’ की पोस्ट में कहा कि “#6ईटीट्रैवलएडवाइजरी: कोहरे की वजह से दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है, नतीजतन ट्रैफिक धीमा हो सकता है और फ्लाइट शेड्यूल में देरी हो सकती है।”