Bijnor: कार और ऑटो के बीच टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत

Bijnor: बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल हाइवे पर कार ने टेंपू को टक्कर मार दी जिससे नवविवाहित जोड़े समेत सात लोगों की मौत हो गई। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि देहरादून-नैनीताल हाइवे पर धामपुर थाने के निकट शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे कार ने टेंपू से आगे निकलने के चक्कर में उसे पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे टेंपू काफी ऊंचा उछलकर बिजली के खंभे से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि कार की टक्कर लगने से टेंपू में सवार चार पुरुषों, दो महिलाओं और एक बच्ची समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, उन्होंने बताया कि टेंपू ड्राइवर अजब सिंह ने अलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि धामपुर के तीवडी़ गांव के 25 साल के विसाल और 22 साल की खुशी झारखंड में अपने शादी के बाद परिवार साथ घर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि मृतकों में नवविवाहित जोड़े के अलावा, दूल्हे के 65 साल के पिता खुर्शीद , खुर्शीद के 45 साल के साढू मुमताज, मुमताज की 32 साल की पत्नी रुबी और 10 साल की बेटी बुशरा शामिल है।

एसपी अभिषेक ने बताया कि ”थाना धामपुर क्षेत्र में अर्ली मॉर्निंग ये इंफॉर्मेशन प्राप्त हुई कि एक क्रेटा गाड़ी और एक ऑटो के बीच में टक्कर हुई है। जो क्रेटा वाहन थी वो किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी और सडनली लेन चेंज किया और स्पीड में जो है ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में जो है सात व्यक्ति थे जो थाना धामपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। उनमें से छह व्यक्तियों की उसी समय मृत्यु हो गई थी और जो ऑटो ड्राइवर है उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *