Delhi Metro: मेट्रो के चौथे फेज की पहली ट्रेन दिल्ली पहुंची

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के विस्तार के लिए पहली छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन राजधानी पहुंच गई है, चेन्नई के पास श्रीसिटी की अपनी फैसलिटी में एल्सटॉम की तरफ से बनी इस ट्रेन सेट का उद्घाटन 23 सितंबर को दिल्ली मेट्रो रेलवे कोऑपरेशन (डीएमआरसी) और एल्सटॉम प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया था।

इसे अब दिल्ली मेट्रो के मुकुंदपुर डिपो में रखा गया है, जहां इसे प्रोटोकॉल के तहत राजस्व सेवा शुरू करने से पहले लीगल सर्टिफिकेशन के लिए जरूरी कई टेस्ट से गुजरना होगा।

आरएस-17 करार के तहत, डीएमआरसी को चौथे फेज के प्राथमिकता वाले गलियारों यानी मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग और तुगलकाबाद से दिल्ली एरोसिटी के लिए कुल 312 मेट्रो कोच (52 ट्रेनें) मिलेंगीं। ये ट्रेनें आने वाले दिनों में कई फेज में दिल्ली पहुंचेंगी।

ये सभी ट्रेनें ड्राइवर लेस ऑपरेशन के लिए डिजाइन की गई हैं, जिससे दिल्ली मेट्रो की तरफ से यात्रियों को विश्व स्तरीय सेवाएं देने और भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा।

डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि “बड़ी खुशी के साथ मैं शेयर करना चाहता हूं आप लोगों के साथ कि फेज फोर की पहली ट्रेन सेट मुकुंदपुर मेट्रो ट्रेन डिपो में पहुंच गई है और टोटल 312 कोच हमें फेज फोर में अभी मिलेंगे, जो फेज फोर के तीन मेन कॉरिडोर में जहां चलेगी ये मौजपुर से मजलिस पार्क, आरके आश्रम से जनकपुरी वेस्ट और एयरोसिटी से तुगलकाबाद। ये सारे कोच जो हैं ये ड्राइवरलेस ऑफरेशन के लिए फिट रहेंगे और इनका डिजाइन स्पीड होगा 95 किलोमीटर प्रति घंटा और ऑफरेशनल स्पीड होगा 85 किलोमीटर प्रति घंटा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *