Haryana: हरियाणा के पानीपत में नेशनल एलिवेटेड हाईवे पर ट्रक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, ट्रक दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था।
लोगों के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
मृतक युवकों में से दो की पहचान सूरज और अनिकेत के रूप में हुई है, जो पावटी गांव के रहने वाले थे। बाकी तीन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रोहतक के अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि “इसकी जानकारी मिली थी कि ट्रक ने एक्सीडेंट किए हैं। तो उसके लिए मैं मौके पर आया हूं और इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। हां, पीछे भी हैं उन सभी को वेरीफाई करके बताएंगे।”