New Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने प्राइमरी स्कूलों की ऑनलाइन क्लास करने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक, कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों में अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास होगी।
सीएम आतिशी के पास शिक्षा विभाग भी है, उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लासेज में शिफ्ट किया जाए”
प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ, केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था सीएक्यूएम ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज थ्री के तहत प्रतिबंध लगा दिए हैं।
दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही, जिसकी वजह से अधिकारियों को ये कड़े नियम लागू करने पड़े, ग्रेप-थ्री के सभी प्रतिबंध शुक्रवार से लागू होंगे।