Stock Market: ग्लोबल मार्केट के मिले जुले ट्रेंड और लगातार विदेशी फंड की निकासी से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका में महंगाई के डेटा के ऐलान के बाद दिसंबर में एक और संभावित रेट कट को देखते हुए इन्वेस्टर सतर्क रहे
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110 अंक टूटकर 77,580 पर जबकि एनएसई निफ्टी 26 अंक गिरकर 23,532 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन सबसे ज्यादा गिरे वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा बढत में रहे।
सेक्टोरल मोर्चे पर एफएमसीजी, पावर, पीएसयू बैंक और तेल एंड गैस स्टॉक कमजोर रहे जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, मीडिया और रियलिटी शेयरों ने बाजार को आगे बढ़ाया। जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट समेत सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए जबकि सियोल का कोस्पी चढकर बंद हुआ।
यूरोपीय बाज़ार बढत के साथ कारोबार कर रहे थे, अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,502 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।