Delhi mayor: दिल्ली में होने वाले मेयर चुनाव के लिए मंच तैयार है, बीजेपी पार्षद और पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर सत्य शर्मा को फिर से पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। शर्मा, जिन्होंने दिसंबर 2022 में पिछले मेयर चुनाव की भी अध्यक्षता की थी, फिर से कार्यवाही की देखरेख करेंगे।
इस साल के मुकाबले में एएपी के देवनगर के पार्षद महेश खिंची का मुकाबला, शकूरपुर से बीजेपी के किशन लाल से है। वहीं अमन विहार से एएपी के रविंदर भारद्वाज और सदातपुर से बीजेपी की नीता बिष्ट के बीच डिप्टी मेयर के लिए मुकाबला होगा।
नया मेयर दलित उम्मीदवार होगा, जो राजनैतिक कलह की वजह से पांच महीने का छोटा कार्यकाल पूरा करेंगा। पिछले चुनाव के बाद से, 250 सदस्यीय एमसीडी सदन में एएपी की संख्या घटकर 125 हो गई है, जो बहुमत के आंकड़े से थोड़ा कम है, जबकि बीजेपी की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। कांग्रेस के पास आठ सीटें हैं और तीन पर निर्दलीय का कब्जा है।
पिछले चुनाव में एएपी की शेली ओबेरॉय ने बेहद नाटकीय माहौल में मेयर पद जीता था। इसमें लेफ्टिनेंट गवर्नर की तरफ से 10 एल्डरमैन के नामांकन को लेकर हंगामा हुआ था, जिसकी एएपी ने बीजेपी के पक्ष में जाने के रूप में आलोचना की थी।
दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि “बिल्कुल चाहते हैं हम शांतिपूर्वक चुनाव हो और इस बार एससी रिजर्वेशन है मेयर का। हम चाहते हैं शांतिपूर्वक चुनाव हो और जो रिजर्व कैटेगरी के, एससी कैटेगरी के मेयर हैं, वो अपना कार्यभार संभालें और दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे और जितने भी रुके हुए काम हैं, आगे चलकर नगर निगम के पूरे हों।”