ICC Champions Trophy: सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों के साथ लगातार चर्चा कर रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने से भारत के इनकार करने के बाद टूर्नामेंट को वहां से शिफ्ट किया जा सकता है।
ऐसी चर्चा सामने आई कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका एक विकल्प हो सकता है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक आईसीसी की बैठक में इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई।
वहीं आईसीसी ने लाहौर में 11 नवंबर को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लॉन्च इवेंट को भी टाल दिया है। इस बीच आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला है, जिसमें टूर्नामेंट के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के लिए बीसीसीआई से लिखित पुष्टि मांगी गई है।
पाकिस्तान पिछले साल के एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन नहीं करने के अपने रुख पर कायम है। एशिया कप में भी पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।
आईसीसी ने अब तक पीसीबी को जवाब नहीं दिया है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों के साथ कार्यक्रम पर चर्चा कर रहा है, हालांकि लाहौर में लॉन्च इवेंट को आगे बढ़ा दिया गया है। 21 अक्टूबर को दुबई में आईसीसी सीईसी और आईसीसी बोर्ड को आईसीसी प्रबंधन की ब्रीफिंग के मुताबिक लाहौर में इसकी योजना बनाई जा रही थी, लेकिन आईसीसी से जुड़े सूत्र ने बताया कि इस पर अब रोक लगा दी गई है।