PM Modi: पीएम मोदी ने दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा को किया याद

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में रैली के दौरान दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा को याद किया, पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का छठ उत्सव के दौरान दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे 72 साल की थीं।

पीएम मोदी ने कहा, “भोजपुरी और मैथली गीतों में शारदा सिन्हा का योगदान अतुलनीय है। जिस तरह से उन्होंने अपने गीतों के जरिए छठ पर्व की महिमा को दुनिया भर में फैलाया है, वो अविश्वसनीय है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए बिहार में हैं। पीएम मोदी औरंगाबाद जिले के चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे।

वे 1,520 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं भी देश को समर्पित करेंगे। इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड का गेज परिवर्तन, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन शामिल है। प्रधानमंत्री झंझारपुर-लौकहा बाजार सेक्शन में ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथली संगीत की जो सेवा की है वे अतुलनीय है। खास तौस पर महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया वो अद्भुत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *