Prayagraj: जैसे-जैसे महाकुंभ के आयोजन की तारीख करीब आ रही है, प्रयागराज का जिला प्रशासन मेले की तैयारियों में जी-जान से जुट गया है, 45 दिनों के महाकुंभ में देश भर से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
उत्तर मध्य रेलवे ने मेडिकल इमरजेंसी हालात से निपटने की तैयारियों के टेस्ट के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। रेलवे को भी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद है, इस वजह से रेलवे की तरफ से पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।
हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला अगले साल 14 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होगा। मुख्य टिकट निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि “कुंभ महा मेले के दौरान जो है कोई अप्रिय घटना घटती है, कोई किसी तरह की दुर्घटना या अप्रिय घटना घटती है तो उसमें हमारा जो क्या प्रयास रहेगा उसका मैंने प्रदर्शन किया। उसका प्रदर्शन ये रहा किसी अचेत अवस्था में कोई यात्री रहता है या कोई घायल अवस्था में यात्री रहता है तो उसको हम किस तरह से उसकी जो है देखभाल करनी है और उसको जो है हॉस्पिटल तक कैसे पहुंचाना है इस तरह की जो है हम लोगों ने प्रदर्शन किया।”
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि “अभी क्या है जैसे आपने देखा होगा बाहर हमारे बहुत सारे इन्क्लोजर बने हुए हैं जो डिफरेंट कलर में हैं। जैसे अगर कहें कि किसी को लखनऊ या बनारस की तरफ यात्रा करनी है तो लाल रंग का हमने तो इन्क्लोजर है वो फिक्स किया हुआ है तो वहां पर लोग इकट्ठे होंगे फिर उनको जो हमारा सिक्योरिटी स्टाफ है उसको पूरा गाइड करते हुए कंट्रोलवे में प्लेटफॉर्म तक लेकर आएगा। क्योंकि प्लेटफॉर्म की एक लिमिट कैपेसिटी होती है तो एक साथ बहुत ज्यादा भीड़ यहां इकट्ठी ना हो जाए ताकि जिससे कोई ऐसी घटना हो सके जो उचित न हो। तो इसलिए हम लोग वहां पर कंट्रोलवे में लोगों को लेकर आएंगे और यहां पर जब हमारी ट्रेन उस डायरेक्शन की लग जाएगी तब वो लोग सारे अपना मूवमेंट कर सके।”