Prayagraj: यूपीपीएससी एस्पिरेंट्स का प्रदर्शन, एक ही पाली में परीक्षा कराने की मांग

Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी के एस्पिरेंट्स ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि प्रिलिम्स परीक्षा अलग-अलग पालियों के बजाय एक ही समय पर आयोजित की जाए।

यूपीपीएससी ने पांच नवंबर को ऐलान किया था कि रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिए प्रिलिम्स परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में होगी, जबकि प्रांत के सिविल सेवा की प्रिलिम्स परीक्षा सात और आठ दिसंबर को दो पालियों में होगी।

छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं पहले की तरह एक ही दिन औऱ एक ही पाली में आयोजित की जाएं। अलग-अलग पालियों के लिए अलग-अलग पेपर होंगे, जबकि एक पाली के लिए एक ही पेपर होगा। छात्रों को लगता है कि एक ही पाली में परीक्षा होने से पेपर लीक की आशंका कम होगी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे विरोध के लिए तय जगह पर जाएं, प्रिलिम्स परीक्षा के लिए 10 लाख 76 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि अगर एक पाली में एस्पिरेंट्स की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो, तो आयोग के निर्देशों के मुताबिक ज्यादा पालियों में परीक्षा आयोजित की जाए, इसी निर्देश को ध्यान में रखकर अलग-अलग पालियों में परीक्षा कराना तय किया गया है।

एस्पिरेंट रवि पटेल ने बताया कि “जो अभी तक एग्जाम वन शिफ्ट में हो रहा था वो ही हम वन ही शिफ्ट में मांग कर रहे हैं।क्योंकि इसमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम होने वाली है नॉमिनेशन की। जो हर स्टूडेंट्स के लिए जो एस्पिरेंट होगा मान लो पहले दिन दो शिफ्ट में पेपर होने वाला है, पहले दिन एक हजार छात्र सम्मिलित हुए उसके जस्ट अगले दिन हजार 800 लड़के शामिल हो रहे हैं तो आप लड़कों के बेस पर नॉमिनेशन करने वाले हैं ये तरीका बहुत गलत होने वाला है। हमारी एक ही मांग है वन शिफ्ट वन एग्जाम।”

डीसीपी प्रयागराज अभिषेक भारती ने कहा कि “छात्रों को समझा बूझाकर जो चिन्हित धरना स्थल है जो धरना स्थल चौकी अंर्तगत थाना सिविल लाइन आता है वहां पर जाने के लिए विरोध किया जा रहा है। काफी छात्र वहां पर चले भी गए हैं और जो भी छात्र यहां पर आए हुए हैं उन सबको भी बताया जा रहा है कि वो चिन्हित स्थल पर जाए और शांतिपूर्वक डेमोक्रटिक तरीके से अपनी बात रखें। उनकी बात जो है वो उच्च स्तर पर पहुंचाई जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *