Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 में घरवालों के बीच ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है, टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच और भी ज्यादा हंगामा देखने को मिलेगा। हाल ही में जारी शो के प्रोमो में घरवालों के बीच राशन टास्क को लेकर काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला, बिग बॉस ने घरवालों को राशन के लिए टास्क दिया है। बिग बॉस ने सभी घरवालों से कहा कि वो सभी आपसी सहमति से 50 आइटम की लिस्ट बनाए।
बिग बॉस की तरफ से दिए गए ऑप्शन में कॉफी नहीं थी, हालांकि अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने कॉफी की मांग की। जिसको लेकर घरवालों के बीच हंगामा शुरू हो गया।
शो में ट्विस्ट के लिए बिग बॉस घरवालों को कॉफी देने के लिए राजी हो गए, लेकिन उन्होंने इसके लिए घरवालों के लिए एक शर्त रखी, बिग बॉस ने कहा कि कॉफी के बदले कंटेस्टेंट को अपनी 50 आइटम की लिस्ट से पांच आइटम कम करने होंगे। विवियन डीसेना ने बिग बॉस का ऑफर मान लिया। विवियन ने तीन हफ्ते से कॉफी नहीं मिलने का हवाला देते हुए कहा कि वो कॉफी के बदले पांच आइटम कम करने के लिए तैयार हैं।
विवियन डीसेना की बात सुनकर घर में कॉफी को लेकर हंगामा शुरू हो गया। विवियन ने कहा, “मेरी कॉफी तीन हफ्ते से नहीं आई है”। इसके जवाब में करण वीर मेहरा ने सुझाव देते हुए कि विवियन एक और हफ्ते बिना कॉफी के रह सकते हैं। इसी को लेकर घर में कंटेस्टेंट के बीच बवाल खड़ा हो गया।
वाइल्ड कार्ड एंट्री स्प्लिट्सविला 15 फेम कशिश ठाकुर और दिग्विजय सिंह राठी हैं। बिग बॉस के इस सीजन की थीम “पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर” है। शो से हेमा, मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी बेघर हो चुकीं हैं। इस हफ्ते बेघर होने वालों की लिस्ट में शहजादा धामी, अरफीन खान और गुणरत्न सदावर्ते हैं।