Haryana: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप की शुरूआत हरियाणा के फरीदाबाद में हुई, इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के 23 देशों के 220 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।
इस चैंपियनशिप के मुकाबले दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होंगे, मैच आज से शुरू होंगे और चैंपियनशिप 13 नवंबर तक चलेगी। चैंपियनशिप का शानदार उद्घाटन समारोह मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में हुआ, जो टूर्नामेंट का मेजबान भी है।
उद्घाटन समारोह में हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम चीफ गेस्ट थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा का इस चैंपियनशिप की मेजबानी करना ये बताता है कि राज्य शूटिंग हब के तौर पर उभर रहा है।
युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि “मुझे लगता है आने वाले समय में हरियाणा शूटिंग का हब होगा। हम बड़े-बड़े इवेंट ऑर्गनाइज करेंगे और हरियाणा से अच्छे शूटर निकलकर देश और दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।”
जर्मनी की पूर्व ओलंपिक निशानेबाज अन्ना जैनसेन ने कहा कि यूनिवर्सिटी गेम्स उभरती प्रतिभाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन मंच हैं। उनके मुताबिक शूटिंग जैसे खेल ये भी साबित करते हैं कि पढ़ाई और खेल दोनो साथ-साथ चल सकते हैं।
मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रेसीडेंट अमित भल्ला ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की। चैंपियनशिप में 33 सदस्यों की भारतीय निशानेबाजी टीम हिस्सा लेगी, इनमें सिफत कौर समरा और ऐश्वर्य प्रताप सिंह जैसे ओलंपियन समेत कई जाने-माने भारतीय निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।