Srinagar: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष दर्जे के प्रस्ताव पर बीजेपी का विरोध जारी

Srinagar: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा हुआ, बीजेपी ने विशेष दर्जे के प्रस्ताव का विरोध किया। स्पीकर को 12 विपक्षी विधायकों और लंगेट से विधायक शेख खुर्शीद को मार्शल से बाहर निकलवाना पड़ा।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने ‘पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाए। बीजेपी विधायक आसन के सामने भी आ गए जिसके बाद अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने निर्देश दिया कि उन्हें बाहर निकाल दिया जाए।

उन्हें बाहर निकाले जाने के फौरन बाद 11 और बीजेपी विधायकों ने विरोध करते हुए वॉक आउट किया, सदन में पिछले दो दिन से हंगामा हो रहा है क्योंकि बीजेपी विधायक प्रस्ताव पारित होने का विरोध कर रहे हैं।

उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को प्रस्ताव पेश किया था जिसमें कहा गया था, ‘‘ये विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटियों की अहमियत की पुष्टि करती है, जिसने जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति एवं हकों की रक्षा की और इन्हें एकतरफा ढंग से हटाए जाने पर चिंता जाहिर की।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *