Nainital: यंग बॉक्सर दीपाली थापा का उनके होम टाउन नैनीताल में भव्य स्वागत किया गया। वे संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में हुए एशियाई चैंपियनशिप में पहली स्कूली छात्रा चैंपियन बनीं हैं।
बॉक्सर की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए परेड का आयोजन किया गया।
दीपाली के पिता को उम्मीद है कि उनकी बेटी 2032 ओलंपिक में देश की नुमाइंदगी करेगी। ओलंपिक में देश का नाम रोशन करना दीपाली का सपना रहा है।
33 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में थापा ने कजाकिस्तान की एनेलिया ऑर्डाबेक को हराया। फाइनल मैच में वो यूक्रेन की ल्यूडमिला वासिलचेंको पर हावी रहीं और बेहतर तकनीक के जरिये आखिरकार खिताब अपने नाम कर लिया।