ShahRukh Khan: शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक शख्स ने दी, इससे पहले एक्टर सलमान खान को भी धमकी मिल चुकी है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को धमकी भरा फोन आया है, एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने वाले अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसके बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया और शाहरुख खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनके घर मन्नत के बाहर भी सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।
हालांकि पुलिस इस मामले पर कार्यवाही कर रही है। शाहरुख को मिला धमकी भरा कॉल रायपुर में ट्रेस किया गया मुंबई पुलिस की एक टीम अब रायपुर के लिए रवाना हो गई है।