Thug Life: मणिरत्नम के डायरेक्शन कमल हासन-स्टारर ‘ठग लाइफ’, पांच जून, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने कमल हासन के 70वें जन्मदिन के मौके पर तमिल फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की।
‘ठग लाइफ’ के प्रोडक्शन हाउस में से एक एक्टर कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स पेज पर ये अपडेट शेयर किया। बैनर ने रिलीज डेट रिवील वीडियो के कैप्शन में लिखा, “उनकी कहानी, उनके नियम #KHBirthdayCelebrations #HBDKamalHaasaan #ThugLifeFromjune5।”
फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टी. आर., तृषा, अशोक सेलवन, अभिरामी, नासर, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फजल और वैयापुरी भी लीड रोल में हैं। ‘ठग लाइफ’ से 35 साल बाद कमल हासन और रत्नम फिर से साथ काम कर रहे हैं। कमल हासन की ये 234वीं फीचर फिल्म है। दोनों ने हाल ही में बार 1987 की हिट ‘नायकन’ में साथ काम किया था।
उदयनिधि स्टालिन की रेड जाइंट मूवीज और रत्नम की मद्रास टॉकीज फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, इस फिल्म का म्यूजिक ए. आर. रहमान कंपोज किया है।