Sharda Sinha: बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जतााया और कहा कि ये उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने बताया कि परिवार ने फैसला किया है कि शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार बिहार के पटना में होगा।
दिल्ली के एम्स से शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को विशेष विमान के जरिए बिहार के पटना ले जाया जा रहा है, आज उनका अंतिम संस्कार होगा। मनोज तिवारी ने कहा कि शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ होगा। पीएम मोदी ने भी शारदा दीदी के निधन पर दुख जताया है।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “अब यह सच्चाई है कि शारदा दीदी हम लोगों के बीच अपने इस शरीर से नहीं रहीं, अभी परिवार ने निर्णय किया है कि इनकी अंतिम संस्कार सब कुछ बिहार की धरती पटना में होगा और थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी बहुत दुख व्यक्त किया है। आज बात भी किया था अंशुमान जी से और हमें भी आया कि चलकर वहां देखो तो हम लोग ये सारी व्यवस्था इनकी देखेंगे। बिहार सरकार से मेरी बात हुई है। उनको पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा मेरे लिए तो व्यक्तिगत रूप से भी बड़ी क्षति है। शारदा दीदी से अभी मेरी पिछली बात हुई तो उनका था कि मैं तुम्हारे घर आऊंगी लेकिन वो रह गया। लेकिन वो हम लोगों के दिलोें में हमेशा रहेंगी।”