UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर उप-चुनाव को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है और ये सियासी जंग अब पोस्टर वॉर में भी तब्दील हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया था बटेंगे तो कटेंगे का, इस पर अब समाजवादी पार्टी की तरफ से कई पोस्टर जारी किए गए हैं।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर नेताओं ने अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ एक पोस्ट र लगाया है जिस पर लिखा गया है कि ‘2024 के जननायक, 2027 के महानायक’
एक और पोस्टर में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी राज्य की सभी नौ उप-चुनाव सीटों पर क्लीन स्वीप करेगी। समाजवादी पार्टी 80 लोकसभा चुनाव के दौरान 43 सीटें जीतकर यूपी में कांग्रेस के साथ बीजेपी के रथ को रोकने में कामयाब रही है। ऐसे में इस वक्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है।
देवरिया जिले के समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक और होर्डिंग लगाई है, जिस पर लिखा है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’।
महराजगंज जिले के एक कार्यकर्ता ने लखनऊ कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाया है कि ‘न बंटेंगे, न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’ और ‘पीडीए जुड़ेगा और जीतेगा’। उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को उप-चुनाव के तहत नौ सीट पर मतदान होगा।