Almora: अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों का हाल-चाल जानने सीएम धामी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि प्रभावितों के साथ हर पल खड़ी है प्रदेश सरकार
सीएम धामी ने रामनगर में पहुँचकर अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना और चिकित्सकों से उनकी चिकित्सा स्थिति की जानकारी ली। हमारी सरकार इस दु:ख की घड़ी में मृतकों के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है।
इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस दुर्घटना में हुई असामयिक मौतों पर संवेदना व्यक्त किया और ईश्वर से सभी प्रभावित परिजनों को इस असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने घटना में घायलों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की उम्मीद जताई है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सरकार पूरी तरह उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी, वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रथमिक रूप से लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की गई है, साथ ही घटना की जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उन पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।