Tabu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू 53 साल की हो गईं, तब्बू का असली नाम तबस्सुम हाशमी है, इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं। हैदराबाद में जन्मी तब्बू ने छोटी उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की थी।
1982 में आई फिल्म “बाज़ार” से उन्होंने डेब्यू किया। लेकिन इंडस्ट्री में पहचान उन्हें 1991 में आई फिल्म “विजयपथ” से मिली। तब्बू ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी। उन्होंने “विजयपथ”, “माचिस”, “बॉर्डर”, “अस्तित्व”, “चांदनी बार”, “द नेमसेक”, “चीनी कम”, “हैदर”, “दृश्यम”, “गोलमाल अगेन”, “अंधाधुन” और “भूल भुलैया 2” जैसी शानदार फिल्मों में काम किया।
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई अवार्ड मिले। उन्हें दो नेशनल फिल्म अवार्ड, चार फिल्मफेयर अवार्ड और 2011 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया।
फिल्म “अस्तित्व” और “चांदनी बार” के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस और “चीनी कम” और “हैदर” के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। काम की बात करें, तो तब्बू को हाल ही में राजेश ए. कृष्णन की फिल्म “क्रू” में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और कृति सेनन लीड रोल में थीं।