Diwali: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को 271 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ कैटेगरी में रही। शहर के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत देखी गई।
सुबह छह बजे आनंद विहार में एक्यूआई 351, बवाना में 320 और मुंडका में 347, जहांगीरपुरी में 310 था।
मौसम विभाग ने बुधवार को शहर में आसमान साफ रहने और न्यूनतम और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया।