Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास पहल

Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों को रंग-कोड आधारित जैकेट पहनाने की योजना बनाई जा रही है।

रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग विभागों के बीच बेहतर को-ओर्डिनेशन और कर्मचारियों की आसान पहचान के लिए उन्हें अलग-अलग रंग के फ्लोरोसेंट जैकेट पहनाए जाएंगे।

12 साल में मनाए जाने वाले महाकुंभ में साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। इस बार जनवरी-फरवरी 2025 में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, माना जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग शामिल होंगे।

महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रयागराज के लिए खास ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि “जो भी विभाग के कर्मचारी की जहां पे आवश्यकता है, वहां पे उसकी एवेलेबिलिटी सुनिश्चित की जा सके, इसलिए हर विभाग को एक स्पेसिफिक कलर कोडिंग करते हुए सेफ्टी जैकेट प्रदान की जा रही है, ताकि वो यात्रियों को भी सहूलियत दे सके और विभाग भी उनकी पहचान करके अपनी प्लानिंग को, अपने मैन पावर का जो मैनेजमेंट है, कहां पे किसको लगाना है, उसको सुनिश्चित करके , इन दो दृष्टियों से ध्यान में रखते हुए ये कलर कोडिंग करते हुए सेफ्टी जैकेट प्रदान की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *