New Delhi: दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदूषण कम करने के लिए लोगों को जागरुक करना चाहती है, इसलिए ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन शुरू किया जा रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है, धूल को कम करने के लिए पीडब्ल्यूडी आनंद विहार समेत दिल्ली के बाकी हिस्सों में पानी का छिड़काव करवा रहा है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “आज से ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान में भी हम जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं तो हमारी कोशिश यही है कि जो-जो सोर्स हैं पॉल्यूशन बढ़ने के उन सबको कंट्रोल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी को शायद ये लगता है कि उसके केवल बयान देने से प्रदूषण कम हो जाता है। हमें लगता है कि काम करने से प्रदूषण कम होता है। दिल्ली के अंदर दो हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाईं हैं, वो आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जहां-जहां चारों तरफ सरकार है उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान चारों तरफ आज भी डीजल की बसें चल रहीं हैं। मेरा केवल इतना कहना है कि सभी सरकारों को सभी पार्टियों को मिलकर के काम करना पडे़गा। पॉल्यूशन को कम करना है, बयान देने से और नौटंकी करने से पॉल्यूशन कम नहीं होता।”