Jharkhand polls: बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है, इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट सीट से गमलियाल हेम्ब्रोम को उम्मीदवार बनाया है।
हेम्ब्रोम ने 2019 के विधानसभा चुनाव में एजेएसयू पार्टी के टिकट पर बरहेट से चुनाव लड़ा था और 2,573 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे थे,बीजेपी ने टुंडी सीट से विकाश महतो को मैदान में उतारा है।
हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (एसटी) के मौजूदा विधायक हैं। उन्होंने 2019 में बीजेपी के साइमन माल्टो को 25,740 वोटों से हराया था। बीजेपी ने 19 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी 81 विधानसभा सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें सहयोगियों को दे रही है।
जेएमएम ने 81 में से 43 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जेएमएम ने 2019 के चुनावों में जिन 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 30 सीटें जीतीं थीं और पांच पर दूसरे नंबर पर रही, 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो फेज में 13 और 20 नवंबर को होंगे, काउंटिंग 23 नवंबर को होनी है।